22 के बाद 26 जनवरी की व्यवस्था में जुटा निगम, नगर आयुक्त ने भव्य तैयारियों के दिये निर्देश, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
— Tuesday, 23rd January 2024गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर में व्यवस्थाओं में लगा रहता है 22 जनवरी के बाद अब 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी में भी निगम अधिकारी लगे दिखाई दे रहे हैं, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा सभी अधिकारियों को 26 जनवरी से पूर्व शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कहा गया है, जिसमें उद्यान विभाग के द्वारा भी वृहद स्तर पर अभियान चलाते हुए ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वार्क तथा पार्कों की सफाई कराई जा रही हैl
सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने ने कार्य क्षेत्र में निरीक्षण करते नजर आए जिसमें मुख्य अभियंता निर्माण एन.के.चौधरी द्वारा मोहन नगर जोन के अंतर्गत मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया गया, प्रभारी प्रकाश आस कुमार द्वारा लाइटों की मरम्मत का जायजा लिया गया, शहर को सुंदर और सुसज्जित बनाने के लिए निगम अधिकारियों का सहयोग माननीय पार्षद भी कर रहे हैं, जोनल प्रभारी की देखरेख में अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को प्रातः कालीन निरीक्षण के दौरान बेहतर कराया जा रहा हैl
शहर की सभी मुख्य एंट्री सुंदर हो इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए अधिकारी व्यवस्था में जुटे हुए हैं, तिगड़ी गोल चक्कर, सीमापुरी बॉर्डर, भोपुरा चौक, इंदिरापुरम एंट्री, हिंडन एयर फोर्स, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अभियान के रूप में कार्य अधिकारी गण कर रहे हैंl अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को 26 जनवरी कार्यक्रम सफलतापूर्वक कराए जाने के लिए रूपरेखा बनाते हुए निर्देश दिए गए हैंl शाहिद स्थलों गाजियाबाद नगर निगम के विद्यालयों व कार्यालय को सुंदर बनाने तथा गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैl