लोनी में अवैध रूप से चलाएं जा रहे भट्टो पर की गई कार्यवाही।
— Tuesday, 23rd March 2021जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग एंव खनन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण किया गया 03 अवैद्य रुप से संचालित ईट भटटो के विरुद्ध कृत कार्यवाही अमल में लाई गई।
उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला भविष्य में भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी - शुभांगी शुक्ला मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेशों एंव जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से संचलित किये जा रहे भटटों के विरूद्ध उपजिलाधिकारी लोनी शुभॉगी शुक्ला के दिशानिर्देशन में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग एंव खनन विभाग गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण किया गया।
सर्वेक्षण के दौरान अवैद्य रुप से संचालित ईट भटटे के विरुद्ध कृत कार्यवाही की गई है। जिसमें मैसर्स मां दुर्गा ब्रिक फिल्ड ग्राम खडखडी लोनी गाजियाबाद को सर्वेक्षण के दौरान संचालित पाये जाने के दृष्टिगत अग्नि शमन वाहन द्वारा पानी डालकर भटटे का संचालन बन्द कराया गया। मैसर्स मोनू ब्रिक फिल्ड ग्राम दौलताबाद भोवापुर लोनी गाजियाबाद को सर्वेक्षण के दौरान संचालित पाये जाने के दृष्टिगत अग्नि शमन वाहन द्वारा पानी डालकर भटटे का संचालन बन्द कराया गया। एवं मैसर्स सन्नी ब्रिक फिल्ड ग्राम दौलताबाद भोवापुर लोनी गाजियाबाद को सर्वेक्षण के दौरान संचालित पाये जाने के दृष्टिगत अग्नि शमन वाहन द्वारा पानी डालकर भटटे का संचालन बन्द कराया गया। कार्यवाही के लिए गठित संयुक्त टीम द्वारा कुल 03 अवैद्य रुप से संचालित ईट भटटो के विरुद्ध कृत कार्यवाही अमल में लाई गई। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा बताया गया कि मा0 एन0जी0टी0 एंव जिलाधिकारी गाजियाबाद अअजय शंकर पांडेय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में यह कार्य भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।