मास्क ना लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही।
— Monday, 19th April 2021कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन हुआ सख्त डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश मे उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला ने आज लोनी मे संचालित किया गया अभियान मास्क ना लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए किया गया चालान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले अब लोनी क्षेत्र में हो जाएं सावधान उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला द्वारा निरंतर इसी प्रकार लोनी में की जाएगी कार्यवाही लोनी में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी लोनी के द्वारा शक्ति के साथ कोविड-19 का प्रोटोकॉल अनुपालन सुनिश्चित कराने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आज लोनी के लालबाग मंदिर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान संचालित किया गया, जिसके अंतर्गत वृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिस व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा था और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था उनके चालान कराए गए।
उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला ने कहा कि इसी प्रकार अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग न किये जाने पर चालान काटे जाएंगे।उन्होंने आगे बताया कि पहली बार मास्क न लगाने पर ₹1000 का जुर्माना वसूला गया, लेकिन दूसरी बार मास्क न लगाने पर ₹10,000 का चालान काटे जाएंगे।
उप जिलाधिकारी लोनी ने इस संबंध में जनसामान्य का भी आह्वान करते हुए उन्हें सचेत किया है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें तथा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जो भी नागरिक लोनी में इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके विरुद्ध लगातार इसी प्रकार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।