कवि नगर जोन अंतर्गत अवैध पार्किंग वसूली पर हुई कार्यवाही, अज्ञात के विरुद्ध निगम ने कराई FIR
— Friday, 20th September 2024गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत कवि नगर जोन के बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया, अमृत स्टील कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया में आरटीओ कार्यालय की बहार अवैध पार्किंग वसूली पर कड़ी कार्यवाही की गई तथा अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर भी कराई गई, मौके पर कवि नगर जोन के कर अधीक्षक आशुतोष, टैक्स इंस्पेक्टर अनिल तथा निशा उपस्थित रहे जिनके द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए हो रही अवैध वसूली पर कार्रवाई की गाई l
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा द्वारा बताया गया कि कवि नगर जोन अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र आरटीओ कार्यालय के बाहर की पार्किंग के ठेके की अवधि समाप्त हो चुकी है उसके बाद भी अवैध रूप से पार्किंग की वसूली हो रही है जानकारी प्राप्त हुई जिस पर कवि नगर जोन की टीम को मौके पर भेजा गया मौके पर देवेंद्र तथा नितिन दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गाजियाबाद नगर निगम की फर्जी पार्किंग वसूली बुक छपवाकर वसूली की जा रही थी जिसको तुरंत रोका गया तथा संबंधित के विरुद्ध एफआईआर भी कराई गई, सभी जोन में इस प्रकार की कार्यवाही ना हो जोनल प्रभारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैंl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा प्रभारी पार्किंग तथा विभाग की अन्य टीम को भी सचेत रहने के लिए कड़े निर्देश दिए गए शहर में अवैध पार्किंग वसूली को लेकर कड़ी कार्यवाही हो जिसके लिए योजना बनाते हुए जोनल स्तर से कार्य करने के लिए कहा गया है, गाजियाबाद नगर निगम की पार्किंग स्थलों पर भी निरंतर टीम द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए समय समय पर जांच की जाए निर्देश दिए गए हैंl