यातायात पुलिस एक्शन में, ज़िले में आज पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की।
— Sunday, 21st March 2021सड़क सुरक्षा और नियमो के विरुद्ध चलने वाले वाहनों की विरूद्ध आज ज़िले में अभियान चलाया गया। अभियान में नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान बनाए गए। जिसमे खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल फोन प्रयोग, नो पार्किंग, काली फिल्म, तीन सवारी के विरुद्ध कार्यवाही की गयी|। इस दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस विभाग की ओर से 571 चालान काटे गए। जिसमे खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के कारण कुल 54 वाहनों के चालान, मोबाइल फोन प्रयोग के कारण कुल 06 वाहनों के चालान, पार्किंग के कुल 68 वाहनों के चालान, काली फिल्म के कुल 07 वाहनों के चालान, तीन सवारी के कुल 13 वाहनों के चालान चालान हुए।
वहीं विभाग द्वारा कुल 92500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं कोविड अधिनियम के अंतर्गत मास्क आदि न धारण करने के कारण कुल 02 व्यक्तियोँ के चालान किये गए जिनसे कुल 200 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। तथा यूनिक नंबर/बिना परमिट (यू पी 37, दिल्ली आदि के) के संचालन के कारण कुल 17 वाहन को सीज किया।