7 महीने से रेबीज वैक्सीन के लिए फ्रिज का न होना मतलब मरिजो की जान से खिलवाड़ करना । डॉ बी पी त्यागी

हेल्थ प्रभारी रास्ट्रवादी जनसत्ता दल 
ग़ाज़ियाबाद कंबाइंड अस्पताल में पिछले 7 महीने से रेबीज वैक्सीन रखने की फ्रिज ख़राब है  ?
अगर वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चैन को नहीं बनाये रखा जाता तो वैक्सीन की प्रभाव कारीता आधी हो जाती है । अगर एक दिन में 500 मरिजो को वैक्सीन लग रही है तो सब मरिजो को रेबीज होने का ख़तरा बना रहता है ।
इस बात को हमारा मीडिया बार बार उठाता है लेकिन न तो जन प्रतिनिधिओ न अधिकारियो के कान पर जूँ रेगती है । सबको मालूम है एक बार कमल का चिह्न मिल जाये तो जीत पक्की है । इस लिये जनता की फ़िक्र न करते हुए सब अपनी एनर्जी टिकट लेने में लगा देते है । विपक्ष कितनी भी आवाज़ उठाए उसको दबा दिया जाता है ।रास्ट्र वादी जनसत्ता दल रेबीज के टीके तो लगा ही रहा है , उसके साथ साथ नुक्कड़ सभायें भी शुरू करेगा और रेबीज जैसी घातक बीमारी के बारे में ग़ाज़ियाबाद व यू पी की जनता को बतायेगा ।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook