करीब छह माह पहले काम की तलाश में अफगानिस्तान में फ़से मुकेश ने पीएम मोदी से लगायी गुहार।
— Thursday, 19th August 2021अफगानिस्तान: तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान में फंसे भारत के गंगागढ़ गांव के मुकेश ने बुधवार सुबह पत्नी से बात की. मुकेश ने कहा कि वह जल्द ही घर आ जाएगा। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी से देश लौटने को कहा है. फोन पर बात करने के बाद गांव में उनकी पत्नी और बच्चों का दिल थोड़ा हल्का हुआ, लेकिन उन्हें चिंता है. बुलंदशहर के गंगागढ़ गांव निवासी मुकेश करीब छह माह पहले काम की तलाश में अफगानिस्तान के काबुल शहर के लिए निकला था। वहां वह मेली अफगानिस्तान स्टील कंपनी में काम करता है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से जब हालात बिगड़े तो मुकेश भी वहीं फंस गया। मुकेश का पासपोर्ट भी कंपनी के पास है।
मुकेश मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते हुए वायरल हो गया था। मुकेश की पत्नी शीला ने कहा कि अफगानिस्तान की कंपनी ने बुधवार सुबह उनके पति से फोन पर बात कराने को कहा। सुबह करीब साढ़े सात बजे जब उसने फोन पर पति की आवाज सुनी तो उसके होश उड़ गए। मुकेश अपनी पत्नी से कहता है कि वह सुरक्षित है और वह जल्द से जल्द बुलंदशहर में अपने गंगागढ़ गांव जाना चाहता है। बुधवार को मुकेश के घर पर परिवार और शहरवासियों का तांता लग गया। लोग भगवान से मुकेश की जल्द से जल्द वापसी की दुआ भी कर रहे हैं।