29 नवंबर को 30 ट्रैक्टरो के साथ 500 किसानों का दल मार्च कर संसद पहुंचेंगे
— Saturday, 27th November 2021केंद्र सरकार 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विधेयक लाने की तैयारी कर रही है, लेकिन किसानों का कहना है कि वे संसद पहुंचेंगे और एमएसपी की गारंटी के लिए कानून की मांग करेंगे....30 ट्रैक्टरों के साथ 500 किसानों का दल ट्रैक्टर मार्च से दिल्ली तक मार्च करेगा। वहीं, किसानों के इस ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. गाजीपुर की सीमा पर प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी और साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि अभी तक केवल तीन कृषि बिल वापस लेने की मांग को स्वीकार किया गया है. बिजली बिल, एमएसपी, एनजीटी के आदेश पर 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को डी-ऑपरेशन, जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा और किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने सहित कई ऐसे मुद्दे हैं. आमने-सामने बातचीत होनी चाहिए। जब तक किसानों की ये मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक किसान घर नहीं लौटने वाले हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि 29 नवंबर की सुबह किसानों का दल ट्रैक्टर से दिल्ली का दौरा करेगा और संसद में जाकर अपने मन की बात कहेगा.