50 लाख रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
— Saturday, 16th September 2023गाजियाबाद। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने शनिवार को अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसके कब्जे से दो किलो अफीम बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि मादक पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
पकड़ा गया आरोपी 27 वर्षीय मुकुल दांगी है। जो की मूल रूप से झारखंड में चतरा जिले का रहने वाला है। पूछताछ में मुकुल दांगी ने बताया वह पांचवीं पास है। तस्कर ने बताया कि उसके कुछ जानने वाले वाले अफीम और गांजा की तस्करी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, एनसीआर में करते हैं। उसने कबूल करते हो कहा कि दो बार अफीम तस्करी करने के बाद मुझे 10 हजार नगद कैश मिला। इसके बाद से वह इस धंधे से जुड़ गया।
मुकुल दांगी ने बताया कि रांची के आदित्य से माल लेकर इसकी सप्लाई बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में करता है। वह बसों और ट्रेनों से माल डिलीवर होने तक अपना मोबाइल बंद रखता है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ में उसके कुछ साथियों और ठिकानों के बारे में जानकारी मिली है। जिसके आधार पर टीमें बनाकर छापामार कार्रवाई की जा रही है।