
जनपद गाजियाबाद में "सन्तोष मेडिकल कॉलेज" व आयुर्वेद ज्ञान वाणी" द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
— Thursday, 8th May 2025जनपद गाजियाबाद में "सन्तोष मेडिकल कॉलेज" व आयुर्वेद ज्ञान वाणी" द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमे संतोष मेडिकल कॉलेज का प्रतिनिधित्व डॉ शलभ गुप्ता, डॉ शिवांशु मित्तल व अपूर्व जी की टीम द्वारा किया गया,इसमें जॉइन्ट रिप्लेसमेंट और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के आधुनिक तकनीक के विषय में जानकारी प्रदान की गई.*
*कार्यक्रम में "आयुर्वेद ज्ञान वाणी" के राष्ट्रीय अध्यक्ष -वैद्य एस के ए गोलिया, राष्ट्रीय महासचिव - डॉ विवेक राठौर, मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष- डॉ विनीत जैन, जनपद महासचिव -डॉ सी पी चौधरी, जनपद अध्यक्ष -डॉ एम लाल, डॉ आँचल, डॉ नीतू, डॉ गीता, डॉ राग्या, डॉ एम पी जैन, डॉ आशा, डॉ अशोक, डॉ नीरज , डॉ मनमीत, जी के साथ लगभग चालीस से ज्यादा सम्मनित चिकित्सकों ने उपस्थित होकर गोष्ठी की शोभा बढ़ाते हुए अपने अपने विचार अनुभव साझा किए, वैद्य एस के गोलिया जी द्वारा बताया गया कि आज के समय में जोड़ों के दर्द - कमर दर्द - गर्दन दर्द आदि में अगर आयुर्वेद चिकित्सा के साथ साथ आहार विहार पर भी ध्यान रखा जाय तो बहुत ही प्रभावकारी परिणाम प्राप्त होते हैं, डॉ विवेक राठौर ने बताया कि अगर इसके साथ पंचकर्म का सहयोग लिया जाय तो और भी बेहतर अनुभव होता है।
समापन के समय अध्यक्ष द्वारा सभी को सम्मानित करने के साथ ही आभार प्रकट किया गया ।