गाज़ियाबाद नेहरू युवा केंद्र मे माय भारत नामक प्रोग्राम का हुआ समापन
— Saturday, 14th December 2024गाजियाबाद, 14 दिसंबर 2024 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत) गाजियाबाद द्वारा गृह मंत्रालय के सहयोग से आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम एनडीआरएफ शहीद ऑडिटोरियम में उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि 8वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के कमांडेंट पी.के. तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
समारोह में कमांडेंट पी.के. तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, "देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो अनुशासन, मेहनत और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करें। राष्ट्र निर्माण में सहभागिता तभी सार्थक होगी जब युवा अपनी क्षमताओं को पहचानें और विकसित भारत विजन 2047 में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। जागरूक नागरिक ही देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं।" उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे कुशलता और रचनात्मकता के साथ राष्ट्रहित के कार्यों में जुटें।
वृक्षारोपण अभियान – ‘एक पेड़ मां के नाम’
समापन दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एनडीआरएफ परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए। कमांडेंट पी.के. तिवारी और उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने स्वयं पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की। कश्मीरी युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि वे पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को अपनाएंगे। दो-दो युवाओं के समूह ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
युवाओं को मिला विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने युवाओं को साहसी, रचनात्मक और जिज्ञासु बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "युवाओं को जीवनभर सीखने की आदत विकसित करनी चाहिए और अपने अनुभवों का विश्लेषण करते हुए उनसे सीखना चाहिए।" उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हुई गतिविधियों, जैसे वित्तीय साक्षरता, भाषा ज्ञान, करियर मार्गदर्शन, और कौशल विकास पर विस्तार से चर्चा की।
बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने युवाओं को ‘मेरा युवा भारत’ के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट, वॉलंटियर फॉर भारत, और अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रमों की विशेषताएं बताते हुए युवाओं को इनसे जुड़ने का आह्वान किया।
माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार ने उड़ान यूथ क्लब की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया और युवाओं को सामुदायिक सेवा में सक्रिय होने की प्रेरणा दी। उन्होंने यूथ क्लब के ग्रामीण युवाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।।
युवाओं ने साझा किए अपने अनुभव
कार्यक्रम में शामिल कश्मीरी युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसे जीवन बदलने वाला बताया। कुपवाड़ा से आयशा ने इसे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने भारतीय संस्कृति और विरासत को गहराई से समझने का अवसर दिया। श्रीनगर से अहमद साबिर ने कहा, "यहां के ऐतिहासिक स्थलों और गतिविधियों से बहुत कुछ सीखने को मिला, जो हमेशा याद रहेगा।" बारामुला के आकाश ने करियर मार्गदर्शन और कौशल विकास सत्र को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इन सत्रों से मिली जानकारी उनके भविष्य में सहायक होगी। वहीं कुपवाड़ा के आमिर लोन ने एडवेंचर और खेल गतिविधियों में भाग लेने के अनुभव को साझा किया।
सांस्कृतिक विविधता और फूड फेस्टिवल
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कश्मीरी युवाओं ने स्थानीय व्यंजनों की प्रस्तुति दी, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने सराहा। इसने देश के विविध व्यंजनों और सांस्कृतिक धरोहर को एक मंच पर प्रस्तुत किया।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित
समापन समारोह में कमांडेंट पी.के. तिवारी और उपनिदेशक देवेंद्र कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कुपवाड़ा जिले के समन्वयक नजाकत को कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्वयंसेवकों में तालिब, प्रकाश तिवारी, सन्नी शर्मा को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम ने न केवल कश्मीरी युवाओं को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने का काम किया, बल्कि उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने का भी अवसर प्रदान किया। उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने समापन भाषण में सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया और ‘विकसित भारत विजन 2047’ में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।