नवयुग मार्केट उडपी रेस्टोरेंट में हुई अखिल भारतीय जाट महासभा की एक प्रेस वार्ता
— Monday, 30th October 2023नवयुग मार्केट उडपी रेस्टोरेंट में अखिल भारतीय जाट महासभा की एक प्रेस वार्ता हुई । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री प्रताप चौधरी , प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर व प्रदेश सचिव के पी सिंह जी द्वारा आज अरुण चौधरी भुल्लन को जिला अध्यक्ष वअरविंद बालियान को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रताप चौधरी ने कहा केंद्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण को लेकर 20 नवंबर को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम के राष्ट्रीय अधिवेशन होगा , वर्तमान सरकार को वादा याद दिलाने के लिए यह अधिवेशन होगा मुख्य महासचिव धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि जाट आरक्षण बहाली के लिए प्रदेश में जिले में व मंडल स्तर पर आयोजन किया जा रहे हैं । इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन व महासचिव अरविंद बालियान ने बताया की गाजियाबाद जाट महासभा आरक्षण को लेकर अपनी मुख्य भूमिका निभाएगा शीर्ष नेतृत्व ने जी जिम्मेवारी दी है उसका दिल से आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर श्री नरेंद्र चौधरी जी, राजकुमार चौधरी अध्यक्ष जाट समाज गाजियाबाद , रविंद्र चौधरी जी, प्रताप चौधरी, भूपेंद्र चौधरी , चौधरी राजवीर सिंह धर्मेंद्र चौधरी जी, हरनाम सिंह जी, रॉकी चौधरी ,रविंद्र चौधरी सागर मलिक मंडल अध्यक्ष युवा अंकित चौधरी, लक्षित तेओतिया , आदि लोग उपस्थित रहे ।