गाज़ियाबाद इंद्रा पुरम की समस्याओ को लेकर, स्थानीय पार्सद व जनता के बीच की गयी बैठक
— Sunday, 15th September 2024उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 15 -09- 2024 को इंदिरापुरम स्थितजोनल कार्यालय नर्सरी मे सचिव महोदय ,मुख्य अभियंता महोदय एवं सहायक अभियंता अभियंत्रण जॉन -6 के साथ स्थानीय पार्षदों एवं जनता के साथ इंदिरापुरम की समस्याओं को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्यतः नालों की साफ सफाई, पेड़ों की ट्रीमिंग ,पार्कों की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अतिक्रमण की शिकायत दृष्टिगोचर हुई जिस पर विस्तृत चर्चा के दौरान संज्ञान मैं आया कि उक्त समस्त समस्याओं का निराकरण चरणबद्ध तरीके से अभियंत्रण जॉन- 6 के द्वारा आगामी तिथियो पर प्राथमिकता के साथ किया जाना है जिस पर स्थानीय पार्षदों एवं जनता के द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई। निर्देशित किया गया कि अभियंत्रण जॉन -6 समस्त समस्याओं को जिसमें मुख्यतः सेंट्रल वर्ज पर साफ सफाई एवं अतिक्रमण को हटाया जाना सम्मिलित है,को सुनिश्चित करे। इसके साथ ही आम जनमानस से अपील की जाती है कि जो भी अतिक्रमण उनके द्वारा उक्त योजना के सेंट्रल वर्ज, सड़क की पटरियों एवं नालो .पर किया गया है उसको स्वयं एक सप्ताह के अंदर हटा लिया जाए जिससे स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण हो सके अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।