Hot Articles
भाजपाइयों ने अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर चलाया प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान
रविदास मंदिर बागपत में धूमधाम के साथ मनायी गयी बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
अम्बेडकर जयंती के पावन् पर्व पर स्वाभिमान स्वमान के तहत समाज वादी पार्टी के द्वारा की गयी संगोष्ठी
नवसंवत्सर में बैसाखी पर्व पर योग संस्थान ने किया योग शिविर का आयोजन
राजनगर मंडल के वार्ड 71 में चलाया 'गांव चलो, वार्ड चलो' अभियान
गाजियाबाद लोनी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार में मा० राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप एवं सांसद अतुल गर्ग ने "गांव चलो, वार्ड चलो" अभियान के अंतर्गत चौपाल में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियाँ जनता के सामने रखीं।

गजियाबाद के लोनी में तीन मंजिला कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग।

गाजियाबाद के लोनी के मुख्य बाजार में सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब तीन मंजिला कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग तब लगी जब बाजार में भारी भीड़ मौजूद थी।


तीन मंजिला शोरूम में आग लगने के बाद बाजार की आधी दुकानें बंद रहीं।धरातल पर अफरातफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से शोरूम में लगी है। आग तीसरी मंजिल से शुरू हुई और तेजी से पूरे शोरूम में पहुंच गई। आग लगने के वक्त करीब 15 कर्मचारी और कुछ ग्राहक मौजूद थे। सभी को समय पर शोरूम से बाहर निकल गए।

आग लगने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ पीड़िता  व्यापारी ने बताया।


गजियाबाद के लोनी में तीन मंजिला कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook