पति से झगड़कर घर से बाहर निकली शादीशुदा महिला से कार में लिफ्ट देकर दुष्कर्म
— Tuesday, 28th December 2021रविवार देर रात हरि नगर इलाके में कार में लिफ्ट देकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला का किसी बात को लेकर पति से झगड़ा हो गया था और घर पर नाराज होकर उत्तम नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी। रास्ते में अज्ञात वैगन आर कार सवार युवकों ने महिला को लिफ्ट दी और चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक महिला को निहाल विहार इलाके में छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस के बीच सीमा विवाद का मामला सामने आया। महिला को एक थाने से दूसरे थाने ले जाकर आखिरकार हरिनगर थाने में आरोपी को हरिनगर से लिफ्ट देने का मामला दर्ज कर लिया गया. रविवार की रात उसका पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। महिला गुस्से में घर से निकल कर उत्तम नगर में रहने वाले अपने परिजनों के पास जा रही थी. तड़के महिला ने पुलिस को फोन कर बताया कि वैगन आर कार में सवार दो युवकों ने उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया और निहाल विहार के पास नाले के पास फेंक कर सभी आरोपी फरार हो गए. सूचना पाकर पर निहाल विहार इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और उससे पूछताछ की. जिसमें पता चला कि वह सागरपुर इलाके से निकली थी। निहाल विहार पुलिस उसे सागरपुर थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने उसे हरिनगर इलाके से कार में लिफ्ट दी थी। उसके बाद महिला को हरिनगर थाने लाया गया। जहां पुलिस ने उसके बयान पर उसका मेडिकल करवाया और इस संबंध में मामला दर्ज किया।