आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज किशनपुर बिराल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा

बड़ौत। बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के सहयोग से पूअर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट द्वारा आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज किशनपुर बिराल में युवा संवाद इंडिया @2047 कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री के पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग कर पंच प्रण को जीवन में आत्मसात करने और देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य अनुराधा, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन से विकास गुप्ता, पूअर हेल्पिंग ट्रस्ट से सचिन गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख किया। 

जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य देश समाज के युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही उन्होंने अमृत काल में युवाओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि आज का समाज युवाओं की ओर संभावनाओं के साथ देखता है। हमें अपने नागरिक कर्तव्य को आत्मसात कर देश को विकसित बनाने में योगदान देना चाहिए। पूअर हेल्पिंग ट्रस्ट से सचिन गुप्ता ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में अपना वर्चस्व लहरा रहा है जिसका उदहारण जी 20 की सफलता में भी देखने को मिला। वहीं स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार ने नेहरू युवा केन्द्र बागपत का आभार जताया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहकर विकास में सहभागी बनने की घोषणा की।

कार्यक्रम में पंच प्रण में विकसित भारत का लक्ष्य पर बोलते हुए वक्ता विवेक शर्मा ने कहा कि युवा ही विकसित भारत का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। गुलामी के हर अंश से मुक्ति विषय पर अरुण कुमार ने कहा कि अपने भारतीय होने पर गर्व करने से हम निश्चित ही गुलामी से मुक्ति पा सकेंगे। श्रीमती सोनिया ने विरासत पर गर्व करने पर जोर देते हुए भारतीय संस्कृति के दर्शन के प्रति सदैव जिज्ञासु रहने की बात कही। एकता और एकजुटता पर वक्ता रमा ने बोलते हुए कहा कि एकता की शक्ति से मजबूती और गति मिलती है और इंडिया @2047 हेतु एकता से कार्य करना बेहद जरूरी है। नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर बोलते हुए सोनिया खिवाल ने कहा कि जब नागरिकों में अपने कर्तव्य का बोध करते हुए उसके अनुरूप कार्य करने की प्रेरणा का विकास होगा, तभी विकसित राष्ट्र का निर्माण होगा। वक्ताओं ने संयुक्त रूप से विकसित भारत के लिए शिक्षित भारत का होना जरूरी बताया।

वहीं युवा संवाद में अपने विचार साझा करते हुए युवा वक्ता निक्की और इशिता ने कहा कि हम युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए कार्य करना होगा। रवीना और तानिया ने एकता और एकजुटता पर बोलते हुए कहा कि विविधता में एकता बनाए रखना ही हमारी भारतीयता है और हमें इसकी गरिमा को बनाए रखना चाहिए। निकिता और देवांशी ने कहा कि जब जब हम भारत के स्वर्णिम इतिहास की यात्रा पर जाते है तो महान विचारक हमें देश के विकास के मंत्र देते है। खुशी और भावना ने कहा कि पुस्तकों को अपना दोस्त बनाकर हम अपने चरित्र निर्माण पर कार्य कर आदर्श नागरिक बनकर विकास के वाहक बन सकते है। युवा स्वयंसेवक शादाब अली ने पंच प्रण को लेकर अपने विचार साझा करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में जुड़ने का आह्वान किया।

वहीं युवाओं ने अपना विकसित भारत का स्वपन साझा किया जिसमें राशि, आरजू, तनु, प्रिंस, प्रियांक, अविका, वेदांशी, तानिया, इशिका, निक्की आदि को जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में दानिश मलिक, अमन कुमार, सुषमा त्यागी, अमीर खान, साहिल आदि का सहयोग रहा।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook