विपदा की घड़ी मे ड्राई राशन किट का वितरण करने के लिए टाटा पवार ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड एवं सेव संस्था की एक अच्छी पहल।
— Monday, 24th May 2021नोएडा: सेक्टर-8, जेजे कालोनियों में सेव संस्था ने टाटा पवार ट्रेडिंग कंपनी के सहयोग से सूखा राशन किट का वितरण किया इस राशन किट मैं चावल,आटा,चीनी,तेल,दाले इत्यादि के साथ साथ कॉटन मास्क का भी वितरण किया गया इस मौके पर वितरण करने के लिए टाटा पवार ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के सीओ श्री अजीत कुमार गर्ग,कंपनी सेक्रेटरी सुश्री नेहा मालिक के साथ साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे और उन्होंने सेव संस्था के सम्पूर्ण टीम की मदद से राशन किट का वितरण किया।
सेव संस्था की सचिव सुश्री सम्पा बनर्जी ने राशन किट वितरण में सहयोग के लिए टाटा पवार ट्रेडिंग कंपनी टीम का आभार व्यक्त किया एवं उपस्थित लोगों को बताया कि कोविड-19 के दौरान ऐसे राशन वितरण की प्रक्रिया आगे भी चलाई जाती रहेगी एवं महिलाओं से अनुरोध किया कि वो इस विपदा की घड़ी मे अपने और अपने परिवार को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखे ऐसे कार्यक्रम के लिए टाटा पवार ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड एवं सेव संस्था का यह प्रयास सराहनीय है