गाजियाबाद की एक बेटी ने पूरी दुनिया में गाजियाबाद का नाम रोशन कर दिया है।
— Monday, 22nd February 2021गाजियाबाद की बेटी ने साइबर क्राइम के रोकथाम पर जागरूकता चलाकर कई देशों में अपना कार्यक्रम किया और अब उसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इससे पहले ही यह इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बना चुकी है।
गाजियाबाद के रहने वाली कामाक्षी शर्मा। कामाक्षी अब 25 वर्ष की है लेकिन जब यह महज 23 वर्ष की थी तब से इतने साइबर क्राइम के खिलाफ लोगों में जागरूकता चलाने का कार्य शुरू किया है। कामाक्षी ना सिर्फ इंडिया बल्कि श्रीलंका और दुबई में भी साइबर क्राइम के जागरूकता कार्यक्रम के लिए पुलिस को ट्रेनिंग देती है। कामाक्षी के मुताबिक हिंदुस्तान का तो कोई राज्य ऐसा नहीं है जहां उसने पुलिसकर्मियों को इसके बारे में ना बताया हो।
कामाक्षी की माने तो इंटरनेट आज की तारीख में छोड़ा नहीं जा सकता और यह इंटरनेट ऐसी चीज है जो ना सिर्फ आपकी गाड़ी कमाई पर डाका डालता है। बल्कि यह हिंदू मुस्लिम के दंगे तक करवा सकता है । हालांकि कामाक्षी के इस जज्बे से उसका परिवार भी काफी प्रभावित है और उसकी सराहना परिवार कर रहा है। कामाक्षी जब घर के बाहर जाती है तो उसका पूरा स्पोर्ट परिवार करता है ।
कामाक्षी के माता पिता कामाक्षी को नौकरी के लिए कई अच्छा ऑफर आए लेकिन उसने देश हित के लिए सबको इंकार कर दिया कामाक्षी अब उत्तर प्रदेश में स्पेशल कार्यक्रम चलाकर इस बारे में लोगों को जागरूक करेगी