आम आदमी को बड़ा झटका, आज फिर बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम.
— Friday, 26th February 2021बढ़ती महंगाई से आम आदमी बेहद दुखी व परेशान पहले से ही कोरोना संक्रमण से आम आदमी रोजगार को लेकर बहुत ही दुखी और परेशान है, और सरकार द्वारा हर रोज खाद्य पदार्थों पर तेल दालें पेट्रोल डीजल आम आदमी की हर जरूरत के समान को इतना महंगा कर दिया है, आम आदमी का जीवन यापन करना बहुत मुश्किल में आ गया है, सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है. तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं. बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है,
फरवरी महीने में 3 बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. सरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था. उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे. और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है,
1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे,1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया. 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है. 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई,जिससे आम आदमी का जीवन यापन करना बहुत कठिन है। सरकार इस तरफ विशेष ध्यान दे, जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल से आसान हो सके।