पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे 71 फरियादी, 9 की समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण
— Wednesday, 3rd March 2021लोनी -तहसील परिसर में मंगलवार सुबह संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। लोनी इलाके के 71 फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की मौजूदगी में 9 फरियादियों की सिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। तहसीलदार ने अन्य शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंप शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि प्रदेश सरकार के अनुरूप लोनी प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार सुबह लोनी तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार प्रकाश सिंह बिजली विभाग, प्रदूषण विभाग, डूडा विभाग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 71 फरियादी आयोजित समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे। जिसमें नगरपालिका विभाग की 20, राजस्व विभाग 13, पुलिस विभाग 20, डूडा विभाग 06, विद्युत विभाग 02, प्रदूषण नियंत्रण और लोक निर्माण विभाग 1-1 अन्य विभाग की 08 समस्याएं आई। तहसीलदार ने बताया कि अधिकारियों ने 9 लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। अन्य 62 समस्याओं को संबंधति अधिकारियों को सौंप उन्हें शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दे दिया है।