लोनी नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी से कुचलकर 6 वर्षीय मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत
— Thursday, 7th December 2023डंपिंग ग्राउंड पर कूडा डालने वाली लोनी नगरपालिका की तेज रफ्तार गाड़ी ने गुरूवार सुबह निठौरा मार्ग पर एक मासूम को कुचल दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने बच्चे के शव को रोड़ पर रख जाम लगा दिया। जिससे घंटो जाम लगा रहा है। बच्चे की मौत से दुुखी परिजन फूट फूट कर रोने लगे। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रोते बिलकते परिजनों को किसी तरह समझा कर कार्रवाई का आश्वासन देते किसी तरह रोड़ को खाली कराया। जिससे रोड़ पर कुछ समय बाद आवागमन फिर से शुचारू हो गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
माफिया पत्नी वाहिद अपने परिवार के साथ निठौरा रोड लोनी की मुगल गार्डन कालोनी में रहते हैं। पीड़िता माफिया ने बताया कि गुरूवार सुबह कालोनी के अन्य बच्चों के साथ पांच वर्षीय पुत्र निठौरा पर खेल रहा था। इसी दौरान लोनी नगरपालिका की कूड़ा डालने वाली तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और मासूम बच्चे को गाड़ी कुचलती हुई चली गई। जिससे मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद चालक गाड़ी को तेजी से भगा कर ले गया।
-पूर्व में भी हो चुकी हैं दो मौतें
कालोनी वासियों ने बताया कि लोनी नगरपालिका की गाड़ियों की चपेट में आने से पूर्व में भी दो बच्चों की मौत हो चुकी है। कूड़ा गाड़ी चालक तेज रफ्तार से भगा कर ले जाते हैं। कालोनी के लोगों ने कई बार चालकों को समझाने का प्रयास भी किया है। लेकिन चालक समझने की बजाए झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। अगर चालक पूर्व में ही लोगों की बात मान जाते तो तीसरे मासूम की मौत नही होती। मृतक के परिजनों का आरोप है कि नगरपालिका कूड़ा गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण गुरूवार सुबह फिर से मासूम की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कूड़ा गाड़ी को भी कब्जे में ले पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।