नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु 564 एनओसी हो चुकी है जारी, रविवार को भी खुले रहेंगे जोनल ऑफिस
— Saturday, 15th April 2023पार्षद पद के चुनाव हेतु गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार एनओसी जारी करने की कार्यवाही चल रही है जिस के क्रम में 100 वार्ड के लिए 564 एनओसी जारी की जा चुकी है वरिष्ठ प्रभारी निर्वाचन अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि रविवार को भी जोनल कार्यालय खुले रहेंगे जहां पर हाउस टैक्स जमा भी किया जाएगा साथ ही नोड्यूज की कार्यवाही भी जारी रहेगीl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए बेहतर कार्यवाही चल रही है जिसमें मुख्यालय के कार्यकारिणी कक्ष में समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यवाही कर नो ड्यूज सर्टिफिकेट दे रहे हैं नगर आयुक्त महोदय द्वारा उपस्थित होकर सभी को बेहतर कार्यवाही के लिए मोटिवेट भी किया गया नगर आयुक्त महोदय द्वारा जोनल प्रभारियों को रविवार के दिन भी जोनल कार्यालय खोलने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की परेशानी आवेदकों को ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा हैl
मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी संपत्ति अधीक्षक भोलेनाथ गौतम तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे, कई पूर्व पार्षदों द्वारा भी नो ड्यू सर्टिफिकेट प्राप्त किया गयाl