सोसायटी के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर लगेगा 500 जुर्माना
— Tuesday, 1st March 2022अब अहिंसाखंड में स्थित क्लाउड-9 सोसायटी में आवारा पशुओं के लिए खाना रखना महंगा होने जा रहा है। आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान एओए ने सोसायटी के सार्वजनिक स्थानों पर जानवरों के लिए भोजन डालने पर 500 रुपये का 'जुर्माना' लगाने की बात कही है। AOA ने अपने फैसले की एक कॉपी सोसायटी में हर जगह चिपका दी है। एओए के उपाध्यक्ष साकेत जैन ने कहा कि सोसायटी में करीब 35 कुत्ते हैं। पिछले कुछ दिनों में कुत्ते के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक महीने में दस से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा है जिनमें ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग हैं। कुत्ते के दहशत से सोसायटी के बुजुर्गों ने सुबह की सैर रोक दी तो बच्चे डर के मारे पार्क में नहीं जाते। कई बार कुत्ते बच्चों के ऊपर दौड़ पड़ते हैं, जिससे बच्चों को चोट लग जाती है। एओए अधिकारी ने कहा कि सोसायटी में कई पशु प्रेमी हैं जो कभी-कभी बेसमेंट और पार्क के साथ-साथ कॉमन एरिया में भी खाना डालते हैं। ऐसे में बाहर आवारा कुत्ते खाने के लिए बेसमेंट और पार्क में पहुंच जाते हैं। इन जगहों पर कुत्ते कई बार बच्चों को काट चुके हैं। लोगों की शिकायतों के बाद एओए ने जुर्माना लगाने का फैसला किया।