एसआईटी जांच में पान मसाला कंपनी पर लगा 445 करोड़ का टैक्स और अर्थदंड
— Monday, 14th February 2022गाजियाबाद में वाणिज्यिक कर विभाग ने पान मसाला बनाने वाली कंपनी पान फ्रैग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड पर 445 करोड़ रुपये का कर और जुर्माना लगाया है. अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि कंपनी के खिलाफ वर्ष 2019 में एसआईटी जांच की गई थी। कंपनी कमला पसंद और राजश्री के लिए उत्पादन करती है। लखनऊ की टीम ने 19 से 25 जुलाई तक लगातार पांच दिनों तक जांच की थी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा कंपनी से उत्पादन और बिक्री के रिकॉर्ड को सील कर दिया गया। कंप्यूटर समेत इन दस्तावेजों में लैपटॉप को सील कर चेक किया गया, जिसमें बिक्री सालाना उत्पादन से कम पाई गई।
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2017-18 में कंपनी का सालाना उत्पादन 538 करोड़ रुपये था, जबकि बिक्री 285.15 करोड़ रुपये दिखाई गई थी. जांच में सामने आया कि 253.16 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बिक्री भी की गई है। जांच में लगे समय पर अपर आयुक्त ने बताया कि जांच के बाद जब कंपनी को आदेश दिए गए तो वह हाईकोर्ट गए. हाईकोर्ट के निर्देश पर अधिकारियों ने कंपनी को जांच से जुड़े तमाम दस्तावेज मुहैया कराए, लेकिन कंपनी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद एक सप्ताह पूर्व जांच के आधार पर कंपनी पर 222.88 करोड़ का टैक्स व इतना ही जुर्माना लगाकर आदेश का पालन किया गया है. कंपनी को एक महीने के भीतर टैक्स और पेनल्टी की राशि जमा करनी होगी।