पुलिस चेकिंग के दौरान 32 शराब की पेटी के साथ 4 तस्कर गिरफ़्तार
— Wednesday, 26th January 2022जांच के दौरान कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-62 स्थित कार्ल ह्यूबर स्कूल के पास एक लग्जरी कार से 32 पेटी हरियाणा मरका शराब बरामद की. पुलिस ने कार सवार चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान वाजिदपुर निवासी राहुल, गाजियाबाद के गोविंदपुरम निवासी रवि, बुलंदशहर निवासी राजकुमार और दिल्ली के विनोद नगर निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है. जब्त शराब की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव में शराब का सेवन किया जाना था। पता चला है कि राहुल के खिलाफ नोएडा-एनसीआर के अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं. पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने करीब 3 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नवादा निवासी रिंकू यादव के रूप में हुई है। रिंकू मूल रूप से मैनपुरी के महुवन की रहने वाली है।