लोनी में अधिकारी बन के स्टोर संचालक से पैसे ठगने आये 4 आरोपी गिरफ्तार।
— Tuesday, 18th May 2021गाजियाबाद लोनी में इकराम नगर इलाके में रविवार की रात दो महिलाओं और चार लोगों ने खुद को ह्यूमन डार्कनेस एनजीओ और मेडिकल ऑफिसर बताकर एक स्टोर संचालक से 50 हजार रुपये की मांग की. स्टोर संचालक ने पुलिस को इन्फॉर्म किया जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है. कोतवाली SHO ओपी सिंह ने कहा कि लोनी नगर के इलाके में अक्षय मेडिकल है।
स्टोर संचालक ने लोनी पुलिस को बताया कि रविवार की रात को दो औरतें और दो आदमी उसकी दुकान पर आए थे. सभी खुद को ह्यूमैनिटेरियन एनजीओ और मेडिकल अधिकारी बता रहे थे। इस बीच चारो ने दुकान का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. स्टोर संचालक ने पूछताछ की तो उसने बताया कि संचालक ने प्रतिबंधित दवाएं दी हैं। आरोपी ने दुकान संचालक पर कार्रवाई की बात कहकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने सभी वीडियो डिलीट करने और कोई कार्रवाई न करने की बात कही। आरोपी ने ऑपरेटर से बदले में 50 हजार रुपये की मांग की। सभी ने वापस जाने के लिए पैसे दिए। इस पर स्टोर संचालक को शक हुआ। दुकान संचालक ने आसपास के कुछ लोगों को बुलाया। लोगों को आते देख सभी आरोपित मौके से भागने लगे। लेकिन लोगों ने सभी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। लोनी कोतवाली एसएचओ ओपी सिंह ने कहा कि स्टोर संचालक की शिकायत पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है।