संभव में प्राप्त हुए 38 संदर्भ, नगर आयुक्त ने अविलंब कार्यवाही के दिए निर्देश
— Tuesday, 10th October 2023नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा नगर निगम मुख्यालय में संभव के दौरान जनसुनवाई की, जिसके क्रम में आगंतुकों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए, अधिकांश शिकायतें निर्माण तथा उद्यान विभाग से संबंधित प्राप्त हुई, नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों को अविलंब कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दियेl
संभव के दौरान विजयनगर बागु, माता कॉलोनी विजय नगर, गोविंदपुरम, दिल्ली गेट, नंदग्राम, रहिसपुर, मॉडल टाउन न्यू आर्य नगर, व अन्य क्षेत्रों से समस्याएं प्राप्त हुई, संभव में प्राप्त समस्याओं के समाधान हेतु जोनल प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र मे अविलंब कार्यवाही करने के लिए भी आदेशित किया गया, जिसके क्रम में गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा संभव में प्राप्त समस्याओं पर कार्यवाही कीl
जनसुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, प्रभारी प्रकाश आश कुमार, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से समस्याओं के समाधान पर कार्यवाही कीl