22 लाख की अवैध शराब बरामद।
— Thursday, 1st April 2021प्रतापगढ़: आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष हथिगवां उ0नि0 श्री दूधनाथ यादव मय हमराह व उ0नि0 श्री बृन्दावन राय सर्विलांस प्रभारी प्रयागराज जोन प्रयागराज मय हमराह को मुखबिर द्वारा यह सूचना दी गई कि थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम बलीपुर के निवासी गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह एवं राजेश सरोज पुत्र हीरालाल सरोज का एक सक्रिय गैंग है जिसमें कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, इन लोगों के द्वारा नकली रैपर व नकली होलो ग्राम लगाकर केमिकल आदि से नकली शराब तैयार की जाती है तथा दूसरे प्रान्तों से देशी/अंग्रेजी शराब लाकर अपमिश्रित कर क्यूआर कोड़ बदलकर आसपास की शराब की दुकानों पर उ0प्र0 की शराब बताकर बेंच देते हैं। ये लोग इसी तरीके की देशी व अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न प्रान्तों से लाकर राजेश सरोज के अर्धनिर्मित मकान में रखे हुए हैं, जिसे पंचायत चुनाव में खपाने के लिए आज बाहर भेजने की तैयारी में हैं। मुखबिर खास की सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र हथिगवां के बलीपुर में स्थित राजेश सरोज के अर्धनिर्मित मकान से 298 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया।