महाराष्ट्र के एक ही स्कूल में पाय गए 22 बच्चे कोरोना से संक्रमित।
— Thursday, 26th August 2021भारत के 2 राज्य केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलो से हालात बेक़ाबू होने की संभावना हैं। इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इधर, गुरुवार को मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए. मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित स्कूल में अब तक कुल 95 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें से 22 कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इसके बाद कोरोना की वज़ह से बीएमसी ने स्कूल परिसर को सील कर दिया है।
महाराष्ट्र में पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं. बुधवार को राज्य में 5,031 नए मामले सामने आए और 216 संक्रमितों की मौत हुई। 21 अगस्त तक संक्रमितों की संख्या पांच हजार से भी कम पहुंच गई। 17 अगस्त को राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 4,355 नए मामले सामने आए और 119 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
लगातार घटते मामलों से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन फिर से रोजाना कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. अब महाराष्ट्र में 50,183 कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है साथ ही आपको बता दें कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के भी कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।