संभव में प्राप्त हुए 18 संदर्भ, नगर आयुक्त ने अधिकारियों सहित की जनसुनवाई
— Tuesday, 5th March 2024गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा संभव जनसुनवाई में जन समस्याओं को सुना गया लगभग 18 संदर्भ संभव के दौरान प्राप्त हुए, निर्माण विभाग से 4, स्वास्थ्य विभाग से 4, टैक्स विभाग से 4, जलकल विभाग से 4, पशु चिकित्सा विभाग से 1 तथा उद्यान से 1 संदर्भ प्राप्त हुआ जिस पर नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही कराई गईl
जलकल विभाग से संबंधित सबसे कम शिकायत प्राप्त हुई, संभव में समस्त विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि संभव में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं जिसके क्रम में क्षेत्रवार टीम मौके पर कार्यवाही भी कर रही हैl
डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, प्रकाश प्रभारी आस कुमार, व अन्य संबंधित टीम उपस्थित जिनके द्वारा प्राप्त समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही कराई गई अधिकांश समस्याएं *पटेल नगर सेकंड, राजेंद्र नगर, प्रताप विहार सेक्टर11, अर्थला, नंदग्राम, चिरंजीव विहार गोविंदपुरम* की शिकायती प्राप्त हुईl




.jpg)