संभव में प्राप्त हुए 16 संदर्भ, नगर आयुक्त ने प्राप्त समस्याओं का कराया समाधान
— Tuesday, 20th February 2024विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा संभव के दौरान जनसुनवाई की गई जिसमें समस्त विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे, संभव के दौरान 16 संदर्भ प्राप्त हुए अधिकांश समस्याएं टैक्स विभाग से संबंधित प्राप्त हुई, निर्माण विभाग से दो शिकायत, डुडा विभाग से एक शिकायत, स्वास्थ्य विभाग से चार शिकायत, प्रकाश विभाग से एक शिकायत टैक्स विभाग से पांच शिकायत जलकल विभाग से एक शिकायत तथा अतिक्रमण संबंधित दो संदर्भ प्राप्त हुएl प्राप्त समस्याओं के समाधान पर कार्यवाही हेतु नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए, तथा मौके पर कार्यवाही कराई गईl
नगर आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को संभव के दौरान प्राप्त समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया साथ ही किसी भी विषय शिकायत की पुनरावृत्ति ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए भी हिदायत दी गई, संभव के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, महाप्रबंधक जल, उद्यान प्रभारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, संपत्ति प्रभारी, प्रकाश प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण व अन्य संबंधित टीम भी उपस्थित रहीl
कई क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा भी नगर आयुक्त महोदय से मुलाकात करते हुए अपने क्षेत्र की समस्या पर विचार विमर्श किया जिसमें अधिकांश विषय अतिक्रमण से संबंधित प्राप्त हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण तथा संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम को निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए, कई सामाजिक संस्थाएं भी संभव के दौरान नगर आयुक्त से मिली जिसमें शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया गया तथा शहर हित में कार्य योजना बनाई गईl