दिल्ली में कोरोना के बीते 24 घंटे में मिले 158 नए मरीज।

राजधानी दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के साथ-साथ मरने वालों का आंकड़ा भी गिर रहा है. गुरुवार को कोरोना के 158 नए मामले सामने आए, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 158 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई और 343 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. जबकि 10 की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 14,31,868 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 14,04,428 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 24,886 लोगों की मौत हो चुकी है।


मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ सक्रिय मरीज भी घटकर 2,554 हो गए हैं। इनमें से 1,561 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटरों में 89 और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 13 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 733 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 77,542 लोगों की जांच की गई, जिसमें 0.20 प्रतिशत मरीज संक्रमित हुए। कुल मिलाकर, 55,564 RTPCR परीक्षण और 21,978 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए। अब तक 2,05,49,834 टेस्ट किए जा चुके हैं।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook