दसवीं पास गिरोह के सरगना ने कॉल सेंटर की आड़ में विदेशियों से की ठगी
— Saturday, 4th March 2023गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कॉल सेंटर की आड़ में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के नाम पर विदेशियों से ठगी करने वाले गिरोह का इंदिरापुरम पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एडीसीपी क्राइम विवेक यादव ने बताया कि गिरोह के सरगना समेत 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले किराए का फ्लैट लेकर कॉल सेंटर शुरू किया गया था। गिरोह का सरगना विजय तलवार दसवीं पास है। विजय पूर्व में एक कॉल सेंटर में काम कर चुका है।
ठगी का तरीका उसने अपने साथी पीयूष गुप्ता से सीखा था। उससे अलग होकर उसने अपना गिरोह बना लिया। गिरोह सही तरीके से काम कर रहा था। एक गैंग लिंक मुहैया कराता था, दूसरा ग्रुप कॉल करता था और तीसरा ठगी गई रकम को कैश में बदल देता था। इंदिरापुरम पुलिस ने किंगपिन विजय तलवार, उसके साथी संजय सार्थक, मयंक, नोएल, लोकेंद्र सिंह, विपिन, प्रशांत, आशु त्यागी, ध्रुव सिंह, अकीब हुसैन, मनमीत सिंह, अभिषेक मित्तल और मोहित को गिरफ्तार किया है। सभी 12वीं पास हैं।