दिल्ली में 10 प्रतिशत कोरोना की संक्रमण दर, प्रतिबंध हटाए जाएंगे बहुत जल्द
— Tuesday, 25th January 2022दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मुख्यमंत्री द्वारा झंडा फहराया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी परेड की सलामी ली और फिर जनता को संबोधित किया. इस शुभ अवसर पर सीएम ने बताया कि जल्द ही दिल्ली से कोविड की पाबंदियां हटाई जा सकती हैं. केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर घटकर 20 फीसदी पर आ गई है. आज दिल्ली की संक्रमण दर 10 प्रतिशत होगी, जो 15 जनवरी की तुलना में काफी कम है क्योंकि तब राजधानी में संक्रमण दर 30 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि दिल्ली में लगातार टीकाकरण हो रहा है। केजरीवाल ने हमें यह भी बताया कि हम जल्द ही कोरोना की पाबंदियां हटाकर लोगों की जिंदगी वापस सामान्य कर देंगे।
इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि हर बच्चे को बाबासाहेब अंबेडकर के सपनों की शिक्षा दी जाएगी. सात साल में हम शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाए हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप ने भी हमारे सरकारी स्कूलों का दौरा किया. हमें अपना सर्टिफिकेट मिल गया है। केजरीवाल ने मंच से एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आज मैं घोषणा करता हूं कि दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबासाहेब बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो होगी. अब सरकारी दफ्तर में किसी नेता या मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी।