युवा राष्ट्रीय लोक दल ने निकाला केंडल मार्च

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के निर्देश पर युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीरापुर विधायक चंदन चौहान जी के आह्वान पर मणिपुर राज्य में दुर्भाग्यपूर्ण एवं बर्बरता पूर्ण  महिलाओं के साथ जो घटना घटी है, वह मानवता को शर्मसार करने वाली है ,केंद्र और मणिपुर सरकार ने इतनी बड़ी मानवीय त्रासदी को मूकदर्शक बनकर होने दिया है,इस घटना ने मणिपुर के सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है, प्रधानमंत्री एक शब्द भी मणिपुर पर संसद में नहीं बोले है मणिपुर की सरकार को ना ही बर्खास्त किया है जो तभी बर्खास्त हो जानी चाहिए थी, और राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए था, सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी बननी चाहिए जिससे मणिपुर नरसंहार की निष्पक्ष जांच हो सके और इसके अलावा मणिपुर में महिलाओं आदिवासी दलित व गरीबों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाई जाए मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए इसी आक्रोश में आज शाम 7:00 बजे हिंट चौराहे से कलेक्ट्रेट रोड तक युवा राष्ट्रीय लोकदल ने कैंडल मार्च निकाला जिसमें युवा रालोद के जिलाध्यक्ष कपिल चौधरी व युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सचिन त्यागी के अलावा वरिष्ठ नेताओं में चैयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, चौ तेजपाल सिंह, इंदरजीत सिंह टीटू, अरुण चौधरी भुललन पूर्व महानगर अध्यक्ष , रविंद्र चौहान, प्रदीप मुखिया, लोकेश चौ, हिमांशु नागर, हिमांशु तेवतिया, मनोज राजढ़, सहदेव त्यागी, राहुल त्यागी, दीपू शर्मा, सुबंधु कौशिक, सचिन शर्मा, ऑडी त्यागी, गौरव करोटिया, रजत धीमान, धर्मेंद्र चौधरी, रविंद्र विद्वान, सुशील कुमार, मनोज कुमार सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कैंडल मार्च में शामिल रहे

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook