अविश्वास प्रस्ताव : पीएम ने कहा एनडीए पर 125 करोड़ भारतीयों को विश्वास, शाह बोले- 2019 की झलक

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष की हार के बाद अपने ट्वीट में कहा, लोकसभा में शुक्रवार को विपक्ष की हार अगले साल होने वाले चुनाव परिणामों की मात्र एक झलक है। देश का मोदी सरकार में ही नहीं बल्कि उसके ‘सबका साथ सबका विश्वास’ मंत्र में भी पूरा यकीन है।

मोदी सरकार की ये जीत लोकतंत्र की जीत है और वंशवादी राजनीति की हार है। वंशवादी राजनीति, नस्लवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस की पिछड़े समुदाय से संबंधित प्रधानमंत्री के प्रति घृणा में एक बार फिर सबसे सामने उजागर हो गई।


उन्होंने कहा, बहुमत और लक्ष्य के अभाव के बावजूद, कांग्रस पार्टी ने न केवल देश के पूरे विश्वास वाली सरकार के खिलाफ उद्देश्यहीन अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपने राजनीतिक भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया बल्कि लोकतंत्र को कुचलने के अपने लंबे इतिहास को भी दोहरा दिया।

एनडीए पर 125 करोड़ भारतीयों को विश्वास : मोदी
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के भारी मतों से खारिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि  सत्तारूढ़ एनडीए को लोकसभा और 125 करोड़ भारतीयों का विश्वास हासिल है। सदन में जिन दलों ने हमारा समर्थन किया उन सभी का धन्यवाद। देश को बदलने और युवाओं के सपनों को पूरा करने की हमारी कोशिश जारी रहेंगी।

मोदी के भाषण को राहुल ने कमजोर तो सोनिया ने पुरानी बयानबाजी बताया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दिए गए भाषण को कमजोर करार दिया जबकि सोनिया गांधी ने इसे पुरानी बयानबाजी बताया।

पीएम ने सत्ता का अहंकार दिखाया: चंद्रबाबू नायडू

अपनी तेलगू देशम पार्टी की तरफ से लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में हार के बाद शुक्रवार रात को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता के अहंकार का आरोप लगाया। नायडू ने कहा, आंध्र प्रदेश की 5 करोड़ जनता को आशा थी कि केंद्र सरकार को पछतावा होगा और वे अपनी गलती को सुधारेंगे।

लेकिन आशाएं ध्वस्त हो गईं। प्रधानमंत्री घमंडी हैं। वे सत्ता का अहंकार दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, वे हमारे राज्य की हंसी उड़ाने वाले अंदाज में बोल रहे थे और घटिया बातों में व्यस्त थे। मैं शनिवार को दिल्ली आकर विभिन्न दलों के नेताओं से मिलूंगा। हमारी लड़ाई केंद्र के साथ जारी रहेगी।

Related Video :

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook