Hot Articles

यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन – युवा सम्मेलन का भव्य आयोजन

गाजियाबाद। "यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन" के तहत एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन मॉडर्न कॉलेज, निकट ITS कॉलेज, अर्थला मोहन नगर में 
किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने अपने संबोधन से पहले सभी से निवेदन करते हुए कहा कि हम सबसे पहले पहलगाम में हुई कायराना आतंकी घटना में शहीद हुए वीरों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखें...
मौन के उपरांत उन्होंने कहा यह घटना हमें एक बार फिर यह याद दिलाती है कि हमारा राष्ट्र अभी भी आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन आज का कश्मीर बदल रहा है—विकास के रास्ते पर लौटता कश्मीर, आतंक के साए से बाहर आता कश्मीर। यह वो कश्मीर है जहाँ आज युवाओं के हाथों में पत्थर नहीं, लैपटॉप हैं, जहाँ स्कूलों और पर्यटकों की चहल-पहल है, और जहाँ अब राष्ट्र की मुख्यधारा में लौटने की ललक है। और इसी भावना के साथ हम आज "वन नेशन, वन इलेक्शन" यानी "एक राष्ट्र, एक चुनाव" पर विचार करने एकत्र हुए हैं। जिस प्रकार कश्मीर में एकजुटता और स्थिरता हमारे उद्देश्य हैं, वैसे ही यह चुनावी सुधार भी राष्ट्र में एकता, सुशासन और स्थायित्व लाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
बार-बार चुनावों से देश की आर्थिक, प्रशासनिक और विकासात्मक गति बाधित होती है। यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव हों, तो न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि नीति निर्माण में स्थिरता आएगी और राष्ट्र की एकता को मजबूती मिलेगी।
आज का युवा जागरूक है, विचारशील है और परिवर्तन का वाहक है। मैं आप सबसे आग्रह करता हूँ कि आप इस विषय पर गहन मंथन करें, सुझाव दें, और एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनें। एक ऐसा भारत, जहाँ न आतंक की छाया हो, न चुनावी अस्थिरता—बल्कि हो केवल विकास, सुरक्षा और समरसता।

विशिष्ठ अतिथि मयंक गोयल (महानगर अध्यक्ष) ने कहा“युवाओं की भूमिका केवल मतदान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें नीतियों को समझकर देशहित में जागरूकता फैलानी चाहिए। एक साथ चुनाव लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।”

बतौर अतिथि समन्वयक सरदार एसपी सिंह ने कहा “इस तरह के आयोजनों से युवाओं को नीति निर्माण की प्रक्रिया को समझने का मौका मिलता है। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ लोकतांत्रिक सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम है।”

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से महानगर समन्वयक सरदार एसपी सिंह, सह समन्वयक अभिनव जैन, कार्यक्रम संयोजक सचिन डेढ़ा, क्षेत्र के महामंत्री युवा मोर्चा अनुज कश्यप, एमपी सिंह, मॉडर्न कॉलेज डायरेक्टर विनीत गोयल, मीडिया समन्वयक प्रदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया और यह साबित किया कि युवा पीढ़ी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने को तत्पर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन नितिन शर्मा ने किया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook