वाह वाही जोट 11 वां जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
— Thursday, 17th October 2024गाजियाबाद । पारिवारिक मिलन जाट समाज ने 6 अक्टूबर को एनआर ग्रांड वेव सिटी में 11 वां जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन बड़ी धूमधाम से संपन्न किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गान के साथ की गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राम अवतार सिंह पूर्व न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं सुरेंद्र कुमार वर्मा रिटायर्ड कमिश्नर,अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, पूर्व महापौर आशु वर्मा, डॉक्टर सरोज सिरोही ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट समाज के पूर्व अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह रिटायर्ड डीएसपी ने की। जाट समाज के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने सभी संरक्षक एवं पदाधिकारियों के साथ पहुंचे सभी अतिथियों का शॉल उड़ा कर प्रतीक चिन्ह देते हुए स्वागत सम्मान किया। स्कूल के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना किए जाने पर सभागार में बैठे सभी जाट समाज के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जाट समाज के महामंत्री अरुण चौधरी भुल्लन ने अतिथियों द्वारा ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान भी कराया जिन्होंने समाज के लिए विशेष अपनी उपलब्धि के साथ परिवार को सम्मान दिलाने का काम किया। सम्मानित किए जाने वालों में 10th क्लास टॉपर कनिष्क पवार, पीसीएस अधिकारी गौरव चौधरी, डीडीए डायरेक्टर अवनीश डागर, दिल्ली की 12th टॉपर सुहानी सिरोही, 10 मीटर एयर पिस्टल की इंटरनेशनल विजेता अंजली चौधरी, जज के रूप में विहार राज्य में तैनात अनामिका डागर, शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांश आदि प्रमुख रहे। डॉक्टर दिव्यांश के पिता दिव्या नर्सिंग होम के डॉयरेक्टर सत्यवीर सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश राम औतार ने अपने संबोधन में कहा कि गाजियाबाद मेरे लिए नया नहीं है मैं काफी वर्ष चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी निभाते हुए यहां के प्रगतिशील जाटों के मध्य में रहा। आज
के सुंदर आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बताया हमारी पीढ़ी के कार्यकाल में न्यायाधीश की जिम्मेदारी में हमारे समाज की हिस्सेदारी बहुत कम थी। लेकिन अब नई पीढ़ी से हमारे समाज को बहुत उम्मीद है। समाज का युवा यह दृढ़ संकल्प ले कि वह समाज के लिए कुछ खास उपलब्धि हासिल करे।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रिटायर्ड कमिश्नर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा की हम और हमारा समाज देशभक्ति और प्रगति का आधार स्तंभ है। हमें गर्व है कि हमने जाट परिवार में जन्म लिया। हमें लगातार संघर्ष रहते हुए शासन और सत्ता की भागीदारी की मांग करनी चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि भविष्य में जाट समाज से मुख्यमंत्री भी बने। अब ये हमारा मुख्य एजेंडा होना चाहिए।
पूर्व महापौर आशु वर्मा ने अपने संबोधन में युवा पीढ़ी की पाओकारी करते हुए कहा कि अब समाज के वर्चस्व की कमान इनके हाथ में सौंप कर हमें पूर्ण निष्ठा से उनका मार्गदर्शन करने के लिए आगे आना होगा।
जज बनकर जाट समाज का गौरव सम्मान पाने वाली जज अनामिका डागर ने अपने संदेश में कहा जाट समाज की असली तरक्की का आधार शिक्षित होना ही है वो भी बेटियों को उनकी इच्छा तक शिक्षा मुकाम दिलाने के बाद शादी के बारे में सोचना सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
सभी अतिथियों ने संरक्षकों एवं प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति के साथ जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन 2024 पुस्तिका का विमोचन कराया गया।
जाट समाज के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन में आवेदकों की बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराना जाट समाज की जागरूकता और रूढ़िवादिता से ऊपर उठकर काम करने की पहल को दर्शाता है। 27 जोड़ों का मिलान ऑन द स्पॉट हो जाने पर परिवार के लोगों ने जाट समाज समिती के सदस्यों आभार जताया। समिति के लोगों ने जोड़ा बनने पर दोनों परिवार वालो को बधाई दी। जाट समाज परिचय सम्मेलन में समाज में अग्रणी केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सलाहकार वीर पाल मलिक एवं नरेश सिरोही सहित संरक्षक चौधरी लेखराज सिंह, चौधरी तेजपाल सिंह, कविंद्र चौधरी, अजय प्रमुख, चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, चौधरी प्रताप सिंह तथा कार्यकरिणी से रविंद्र तेवतिया, अमरपाल तेवतिया, योगेंद्र पंवार, राजेश चौधरी, ओपी राठी,योगेंद्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, जगबीर सिंह, सत्यपाल चौधरी, विभा रावत , रणवीर सिंह डागर, नरेन्द्र सिंह, नरेश चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, सतेन्द्र तेवतिया, मनोज चौधरी, नवतेज चौधरी, सुनील चौधरी, अरविंद बालियान, देवब्रत चौधरी, मोहित चौधरी, वंदना चौधरी, सुभाष चौधरी, राहुल चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, प्रदीप चौधरी, करुणा चौधरी, मोना चौधरी , दीपक चौधरी, चौधरी, नवीन चौधरी, , सन्नी चौधरी, आनंद चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, जयप्रकाश सिंह , रविंद्र चौधरी, रॉकी चौधरी, विक्रांत चौधरी, कैप्टन नरेन्द्र मलिक , रेखा चौधरी, डोली सिंह, कांति तोमर , डॉक्टर सुधा राणा, सुभद्रा चाहर, रीता चौधरी, गुडडू चहल आदि मौजूद रहे।