समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहनी द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला गाजियाबाद में किया गया
— Monday, 10th April 2023आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहनी द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला गाजियाबाद में किया गया | जिसकी अध्यक्षता श्री विशाल वर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शहर विधानसभा गाजियाबाद ने किया | कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन कुमार जाटव जिला अध्यक्ष समाजवादी शिक्षा सभा ने किया | प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिठाई लाल भारती ने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान व आरक्षण को खत्म करना चाह रही है | लोकतंत्र खतरे में है माननीय अखिलेश यादव जी की सोच है कि समाजवादी और अंबेडकरवादी एक साथ आ जाएं तो पूरे देश में उनका वर्चस्व होगा | उन्होंने जहां कांग्रेस को सांपनाथ कहा वहीं बीजेपी को नागनाथ | दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी है ऐसी परिस्थिति में शोषित एवं वंचित समाज समाजवादी पार्टी के साथ लामबंद होकर संविधान विरोधी पार्टियों को भगाने का काम करें | बाबा साहब के द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को अपना सम्मान समझ कर इसकी रक्षा करें तभी बाबा साहब के सपनों को पूरा कर पाएंगे |
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को निजी करण एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से चोरी-चोरी खत्म करना चाहती है जातिगत जनगणना की मांग को भी उठाया और कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना इसलिए नहीं करा रही है क्योंकि वह दलित और पिछड़ा विरोधी है | श्री विशाल वर्मा जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दलित पिछड़े संगठित होकर माननीय अखिलेश जी द्वारा 'जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी' की आवाज को बुलंद करने की अपील अपील किया | श्री नवीन जी ने कहा की बीजेपी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई एवं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है | गाजियाबाद की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है | कार्यक्रम में मुख्य रूप से केपी यादव, आशुतोष, संजीव वर्मा, शिवानंद, राजेश पाल, जगदीश यादव, जितेंद्र जाटव, रामपाल जाटव, अरविंद गौतम, अमिता जाटव, सुनीता जाटव, मिथिलेश जाटव, चांद भाई, राजकुमार गौतम, रागिनी गायक कालू यादव और उनकी टीम, हिंदू सागर, भोला वर्मा, नदीम भाई, अनूप सागर, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे |