भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाएंगे, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिलायी शपथ
— Thursday, 21st December 2023कवि नगर जोंन स्थित क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम तथा जिला हॉस्पिटल संजय नगर मे आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप रहेl
नोडल प्रभारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम विशाल जनसभा के रूप में आयोजित हुए जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रीय निवासियों ने हिस्सा लिया, गोविंदपुरम में आयोजित कार्यक्रम में 501 पात्रों को, संजय नगर आयोजित कार्यक्रम में 655 पात्रों को योजना का लाभ दिलाया गया, अतिथियों के कर कमलों द्वारा लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए गएl
केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने में गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है अतिथियों द्वारा उपस्थित जनों को शपथ भी दिलाई गई जिसमें भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर तथा विकसित राष्ट्रीय बनाने की सपने को पूरा करने की शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय निवासियों जनप्रतिनिधियों का अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा धन्यवाद दिया गयाl