जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी का अखिलेश पर कटाक्ष बोले- 'अब तो अब्बाजान भी लगवा चुके, आप भी लगवा लें कोरोना वैक्सीन'
— Monday, 6th December 2021उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सगड़ी में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल फॉर्म में नजर आए. आजमगढ़ के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करने वाला तीर छोड़ा. अखिलेश यादव एक बार फिर कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलने को लेकर सुर्खियों में हैं। सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ के सांसद कोरोना वैक्सीन को बीजेपी और मोदी जी की वैक्सीन कहते थे. कहा- अब अब्बा जान को भी वैक्सीन मिल गई है। इसे भी स्थापित कर लें। नया वेरिएंट आ गया है। वैक्सीन लग जाए तो शायद सच बोलने की आदत हो जाए। वरना जिस तरह झूठ बोलकर आजमगढ़ की जनता को धोखा दे रहे थे, उसी तरह राज्य की जनता को भी धोखा दे रहे थे.
इससे पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर क़रीब 12 बजकर 50 मिनट पर सगड़ी पर स्थित जूनियर स्कूल पहुंचे. इस दौरान वन मंत्री दारा सिंह चौहान, एमएलसी यशवंत सिंह, जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, सगड़ी विधायक वंदना सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर 1.30 बजे 73.14 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसमें 17 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और 15 का शिलान्यास किया गया। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों को सम्मानित किया गया.