लोनी विधायक नंदकिशोर गुज्जर के समर्थको का चलती कार डांस करने का वीडियो वायरल।
— Thursday, 12th August 2021गाजियाबाद के भारतीय जनता पार्टी लोनी विधायक अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बीच उनके अनुयायियों का काफिले में चलती गाड़ी की छत पर नाचते हुए का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
विधायक नंद किशोर गुर्जर का खजूरी पुस्ता मार्ग पर उनके समर्थकों का चलती गाड़ियों में खड़े होने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में देखा गया है की एक युवक चलती गाड़ी की छत पर खड़े होकर डांस कर रहा है. वहीं तीन-चार वाहनों की खिड़कियों के बाहर खड़े कुछ युवा यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी हरकत में आ गए और मामले की जांच शुरू कर दी।
गाजियाबाद के बाद लोनी बंथला फ्लाईओवर के ऊपर वाहनों की छतों और वाहन की खिड़कियों पर खड़े लोगों का वीडियो वायरल हुआ. यह वीडियो लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के काफिले का है। जिसमें उनके फैन्स स्टंट करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।