आईएमएस यूसी कैंपस, गाजियाबाद में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन
— Friday, 12th May 2023गाजियाबाद,आईएमएस (यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस) गाजियाबाद में दो दिवसीय चतुर्थ अंतराष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसका विषय सस्टेनेबल एंड इनोवेटिव सोलूशन्स फॉर इंडिया @ 75 ए जर्नी टुवर्ड्स आत्मनिर्भर भारत रखा गया। ये सम्मलेन सीए (डॉ) राकेश छारिया, ( महासचिव, आईएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) की अध्यक्षता एवं एवं संस्थान के निदेशक डॉ
अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) नागेश्वर राव ( वी सी इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली) एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री रामवीर तनवर (एनवीरोंमेंटलिस्ट एवं टेडएक्स स्पीकर, नॉएडा), श्री उपकार सिंह (वाईस प्रेजिडेंट आईटी आरएमएसआई, नॉएडा), प्रो. रमेश चंद्र देका (पूर्व डायरेक्टर एम्स, नई दिल्ली, प्रोफेसर एंड डायरेक्टर एडवाइजर इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना) एवं प्रो. (डॉ.) रमेश चंद गौर (डायरेक्टर, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली) उपस्थित रहे। जिनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया ।
सम्मलेन में देश विदेश से मैनेजमेंट पत्रकारिता, कंप्यूटर साइंस, एंटरप्रेन्योपशिप एंड इनोवेशन, एवं साइंस क्षेत्र में शोध पत्रों को आमंत्रित किया गया। सम्मलेन में देश विदेश से लगभग 200 से अधिक शोधार्थियों द्वारा अपने शोध पत्र भेज रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिनमें से 100 से अधिक शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा सस्टेनेबल एंड इनोवेटिव सोलूशन्स के बारे में बताते हुए इसकी महत्ता एवं विशेषता को समझाया, साथ ही कहा की जीवन में जो भी करना हो पूरी ताकत के साथ करना चाहिए । यदि अच्छे बदलाव चाहते हो तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा। उन्होंने कहा की हमें अपनी मात्रा भाषा का सदैव सम्मान करना चाहिए और उसका प्रयोग करना चाहिए। अतिथि द्वारा आत्मनिर्भर भारत को लेकर कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हम सभी को अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि द्वारा शोध की महत्ता एवं इसकी विशेषता के बारे में बताया, साथ ही आज के समय में शोध की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किये।
सम्मलेन को प्रथम दिन टेक्निकल सेशन 1 का आयोजन किया गया। जिसको मैनेजमेंट, आईटी, पत्रकारिता एवं साइंस क्षेत्र में 6 ट्रैक में बांटा गया। सम्बंधित ट्रैक के शोधार्थियों एवं शिक्षकगणों द्वारा अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये गए। जिनका आंकलन प्रत्येक ट्रक में उपस्थित एक्सटर्नल सेशन चेयर एवं इंटरनल सेशन चेयर द्वारा किया गया ।
सम्मलेन के दूसरे दिन टेक्निकल सेशन - २ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश विदेश से आये शोध पत्रों को शोधार्थितों द्वारा प्रस्तुत किया जाना जारी रहेगा । वहीं विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन भी किया जाएगा। सम्मलेन के द्वितीय दिन समापन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार (प्रोफेसर, स्कूल ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट सन जुआन पीआर यूएसए) एवं विशिष्ठ अतिथि श्री प्रमोद भट्ट (सीनियर डायरेक्टर जी एस आई एंड एसएएएस अलिअन्सेस एंड चैनल्स, इंडिया ऐट ओरेकल ) रहेंगे । जिनके द्वारा प्रत्येक ट्रैक के बेस्ट पेपर प्रस्तुतकर्ता को स्मृति चिह्न एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
सम्मलेन का संचालन डॉ. उमेश कुमार द्वारा किया गया। सम्मलेन का समापन उपस्थित जनों का धन्यवाद कर किया गया ।