आज सीएम योगी का रोड शो और मंच लगाने को लेकर आपस में भिड़े दो भाजपा नेता
— Saturday, 25th December 2021आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो से पहले मंच बनाने को लेकर भाजपा के दो नेता आपस में भिड़ गए। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल और पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। तब मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। बीजेपी नेताओं के बीच तू तू मैं मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. रोड शो को लेकर चल रही तैयारियों के बीच भाजपा नेताओं के बीच चल रही बहस ने अंदर ही अंदर चल रही पार्टी खींचतान को सामने ला दिया है. विवाद के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सड़क के पीछे एक तरफ का प्लेटफॉर्म मिल गया. भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के रोड शो की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रोड शो शाम 6 बजे कालकागढ़ी चौराहे से शुरू होकर अंबेडकर रोड से चौधरी मोड़, घंटाघर, जस्सीपुरा कट होते हुए ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे खत्म होगा।