जिला महानगर की वोटर चेतना महाभियान की बैठक का आयोजन नेहरू नगर स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम सभागार में किया गया
— Wednesday, 22nd November 2023भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला महानगर की वोटर चेतना महाभियान की बैठक का आयोजन नेहरू नगर स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम सभागार में किया गया। बैठक का शुभारंभ भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के सह कोषध्यक और बुलंदशहर के पूर्व जिला अध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इनके साथ महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल,दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, बलदेव राज शर्मा,पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप, पूर्व चेयरमैन रीना भाटी, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश्वर प्रसाद मौजूद रहे।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्रस्तावना के रूप में वोटर चेतना महाभियान के तहत महानगर में किए गए कार्यों का पूर्ण विवरण दिया तथा वोटर चेतना के दूसरे चरण के अहम कार्य बिंदुओ को भी बताया ।
अतिथि के रूप में पहुंचे हिमांशु मित्तल ने बैठक में वोटर चेतना महाभियान के संगठनात्मक कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बताया हमें यह सुनिश्चित कराना है की सबका वोट बन जाए। आने वाली 26 तारीख को मोदी के मन की बात कार्यक्रम में हमें इस बात की विशेष चिंता करनी है कि इस दौरान वोटर सूची का वाचन प्रत्येक बूथ पर हो जाए। आने वाली 25 और 26 तारीख को बीएलओ अपने केंद्र पर बैठेंगे हमारी उससे पहले फार्म 6 भर कर नए वोट बनवाने की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए और कार्य शेष रहने पर 2,3 दिसंबर को मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ को नए वोटर फार्म जमा कराने के कार्य में जुट जाने को कहा।
बैठक का संचालन महानगर उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी ने किया।
बैठक में पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही, पूर्व अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश अग्रवाल, वरिष्ठ पूर्व पार्षद राजेन्द्र त्यागी, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, रनिता सिंह, इंदु जौहरी, उदिता त्यागी,धीरज शर्मा, संजीव झा, संजीव चौधरी, कामेश्वर त्यागी , गुंजन शर्मा,अश्वनी शर्मा प्रदीप चौधरी, संदीप त्यागी, संजय रावत, रेनू चंदेला, ओमदत्त कौशिक, अमित रंजन, सुधीर त्यागी, सुधीर शर्मा सहित समस्त मंडल अध्यक्ष, समस्त मोर्चा अध्यक्ष , समस्त मंडल प्रभारी,विस्तारक अंकित शर्मा, जनरल वीके सिंह सहयोगी देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।