विधायक के दरबार में हुआ संजय नगर रामलीला कमेटी का फैसला, दोनों पक्षों में कराई सुलह
— Tuesday, 24th September 2024संजय नगर रामलीला कमेटी के दोनों पक्षों के विवाद का फैसला मंगलवार को विधायक अजीत पाल त्यागी के आरडीसी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी के दोनों पक्षों का विवाद लगभग एक माह से सडको पर चल रहा है। चूंकि डिप्टी रजिस्ट्रार ने दोनों पक्षों के अध्यक्ष पद का चुनाव खारिज कर दिया था। परन्तु परम्परागत आयोजन को कराना भी जरूरी था। इसलिए अपनी विधानसभा क्षेत्र में होने और एक बड़ा धार्मिक आयोजन होने के कारण इसका संज्ञान विधायक अजीत पाल त्यागी ने लेते हुए दोनों पक्षों की बातों को सुना जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से कमेटी के सदस्य अशोक चांदीवाल और मोहन सिंह रावत को इस आयोजन का संयोजक बना दिया गया है। तथा कमेटी के दोनों पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र बाबू वर्मा और संजीव चौधरी दोनों को सभी के साथ मिलकर मोहन सिंह रावत का सहयोग करने के लिए कहा गया है। तथा कमेटी के दोनों पक्षों के सदस्यों को एक ही सूची में सम्मिलित करते हुए समान रूप से कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी दी जायेगी। इस समझोते पर दोनों पक्षों के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक अजीत पाल त्यागी का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम संयोजक अशोक चांदीवाल और मोहन सिंह रावत को बधाई दी।