भाजपा संगठन ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का मजबूत खाका किया तैयार
— Thursday, 7th November 2024भाजपा संगठन ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का मजबूत खाका किया तैयार
शहर विधानसभा उपचुनाव में आम चर्चा बनी हुई है कि भाजपा तो जीतेगी ही, भाजपा के प्रत्याशी के सामने कोई प्रत्याशी टिकता नजर नहीं आ रहा है आदि आदि बातें इस चुनाव के दौरान आम रूप से चर्चा में बनी हुई है लेकिन फिर भी भाजपा संगठन अपने काम की धार को कम नहीं होने दे रही है। भाजपा संगठन की पहचान पूरे विश्व में सबसे बड़े संगठन के रूप में यूं ही नहीं है वह केवल अपने काम और काम पर विश्वास रखते हैं अंत तक अपने काम को करते रहना और अच्छे परिणाम का इंतजार करना ही उसकी खूबी बन चुकी है। उपचुनाव के दौरान पार्टी का संगठनात्मक कार्य अभी भी अपनी कैडर पद्धति पर आधारित होकर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में भाजपा संगठन ने पहले भी बूथ सम्मेलन, युवा सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन, महिला सम्मेलन आदि बड़े बड़े कार्यक्रम सफल बनाएं हैं। और अब चुनाव के दौरान भी होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन की भी रचना योजना ऐतिहासिक बनाने की भाजपा नेतृत्व ने बना डाली। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें जीत का मंत्र देंगे । संगठन और चुनाव संयोजक आशु वर्मा ने धरातली तैयारी पूरी कर ली है जिसके लिए सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल,प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ,कपिल अग्रवाल , नरेंद्र कश्यप, पश्चिम उत्तर प्रदेश के महामंत्री एवं चुनाव के प्रभारी हरिओम शर्मा हिमांशु मित्तल, चुनाव सह संयोजक राजीव शर्मा , सुनील यादव और स्वयं प्रत्याशी होने के बावजूद भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ पन्ना प्रमुख सम्मेलन की सफ़लता के बाबत गहन चर्चा वार्ता कर सभी तैयारियों को दुरुस्त करने का काम दिन भर किया।