आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम,स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को नगर आयुक्त ने किया साझा
— Wednesday, 29th March 2023इंडियन हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी तथा जॉइंट सेक्रेटरी रूपा मिश्रा भी उपस्थित रहे, गोवा तथा रांची के साथ-साथ कई देश मेयर तथा नगर आयुक्त ने भी हिस्सा लिया जिसमें गाजियाबाद के नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा गाजियाबाद शहर के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को साझा किया गया.
नगर आयुक्त महोदय द्वारा शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने, जीरो वेस्ट सिटी बनाने के लिए चल रही तैयारियों को भी साझा किया स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किस प्रकार जनप्रतिनिधियों का सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हो रहा है इसका भी आभार जताते हुए चर्चा की गई, आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने में लगातार प्रयासरत है स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए भी लगातार तैयारी चल रही है उपस्थित जनों ने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश भी उपस्थित रहे.
स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम में कई शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया जिसमें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है जोकि सराहनीय है जिससे शहर हित में बेहतर कार्य हो रहे हैं.