एमएलसी राजेंद्र चौधरी के स्वागत समारोह में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।

गाजियाबाद :- लोहियानगर स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को पूर्व मंत्री व सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का विधान परिषद सदस्य बनने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। राजेंद्र चौधरी के स्वागत करने पहुंचे सपा के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंडिग की धज्जियां उड़ाई। 

स्वागत करने के दौरान बहुत कम कार्यकर्ता मास्क पहने दिखे। साथ ही दो गज की दूरी भी बनाने का ध्यान नही रखा। राजेंद्र चौधरी सपा के कददावर नेता हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खासमखास हैं। यही कारण है कि बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं की होड़ लग गई। जबकि इस समय कोरोना महामारी प्रचंड रूप में फैल रहा है। सपा कार्यकर्ताओें ने कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए।  मंच पर भी कार्यकर्ता बगैर मास्क लगाए सभी एक साथ दिखाई दिए। इस मौके पर राजेंद्र चौधरी ने केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण खम्म नही हुआ और केंद्र व प्रदेश सरकार की बधाई देने  की होड़ मच गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 4 साल के दौरानं लूट व भ्रष्टाचार हुआ है। इसका जबाव कौन देगा। सपा की सरकार बनने पर अधिकारियों से हिसाब लिया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, प्रेमचंद गुप्ता, रामकिशोर अग्रवाल, जेपी कश्यप, राजदेवी चौधरी, कमलेश चौधरी, सतपाल यादव, भूपेंद्र डबास, वीरेंद्र यादव आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook