सोशल अवेयरनेस सोसायटी लगातार 70+वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगा रही है निशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में 70+वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष और भाजपा नेता विनीत शर्मा ने बतलाया लगातार हमारे द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है,वरिष्ठ नागरिक सुगमता से बगैर किसी परेशानी के अपने कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं,वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में अपने कार्ड बनवा रहे हैं अब तक हजारों लोगों को संस्था निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा चुकी है, सभी मोदी जी की इस योजना के लिए आभार प्रकट कर रहे हैं, संस्था सभी से अपील करती है अधिक से अधिक कैंप लगाकर अपने इन वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करें यह सभी वरिष्ठ नागरिक हमारी संपदा है इन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज को दिया है इसलिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर इस महान सेवा के लिए हमें आगे आना चाहिए

आयुष्मान कार्ड कैम्प मैं पधारे आदरणीय दिनेश कुमार गोयल अध्यक्ष राजनगर आर आर डब्ल्यू ए, दीपक कांत गुप्ता पूर्व अध्यक्ष राजनगर आर आर डब्ल्यू ए, अमरीश त्यागी सचिव ,दीपक कुमार मित्तल समाजसेवी, महेश आहूजा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवसेना, पंडित बी डी शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतवर्षीय से ब्राह्मण महासभा, बी के हनुमान राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा, आर के जैन पूर्व अध्यक्ष, संतोष अग्रवाल अध्यक्ष राजनगर वैश्य परिवार, डी डी अग्रवाल पूर्व कोषाध्यक्ष, नीरज त्यागी भाजपा नेता, अभिजीत मुखर्जी नेता, आर एन राम मोर्चा मंडल अध्यक्ष, श्रीचंद चौहान मंत्री सोशल अवेयरनेस सोसाइटी,आर सी शर्मा उपाध्यक्ष, अनूप सिंह सदस्य, मनीष मित्तल भाजपा नेता, गोल्डी सहगल मीडिया प्रभारी,अजय राघव सदस्य,किशोर कुमार सदस्य, जुगनू ठाकुर ,बिटिया प्राजक्ता सिंघल, एडवोकेट रेनू भारती, डॉ अनिल कुमार बैसला , राजेश्वर यादव, सी पी सिंह आदि मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, संस्था के सोशल मीडिया प्रभारी संजीव गुप्ता ने बतलाया संस्था यह सेवा निरंतर जारी रखेगी

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook